कोलकाता: मनमाना रुपये नहीं मिलने पर किन्नर फ्लैट में घुस कर वहां की आलमारी से जबरन पांच हजार रुपये निकाल कर चलते बने. घटना पाटुली इलाके के जोड़ाबागान रोड में बुधवार दोपहर को घटी.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि किन्नरों ने उसके नवजात बच्चे को जम कर बुरा-भला कहा और फिर परिवार के सदस्यों को अपशब्द कहते हुए भाग निकले. पीड़ित परिवार ने किन्नरों के खिलाफ पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने रंगदारी व लूट का मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.
पीड़िता मिथिला कर्मकार का आरोप है कि जोड़ाबागान रोड स्थित एक चार मंजिले मकान के पहले तल्ले में उनका फ्लैट है. यहां तीन वर्ष पहले वह रहने आये हैं. उनके पति सौमेन कर्मकार अपने पिता के साथ गरियाहाट स्थित दुकान चलाने रोजाना दिन को निकल जाते हैं. देवर सौरभ कर्मकार अलीपुर जजेस कोर्ट में वकील होने के कारण वह भी दोपहर को घर में नहीं रहते.
लिहाजा वह दोपहर को अपनी सास शिप्रा कर्मकार के साथ रहती है. 12 दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. इसकी खबर मिलने के बाद चार से पांच किन्नरों का गिरोह बुधवार दोपहर उनके फ्लैट में आ घुसा और बधाई के रूप में उनसे 30 हजार रुपये की मांग की. मिथिला कर्मकार का कहना है कि घर में किसी परिवार के बड़े सदस्य के नहीं होने के कारण उन्होंने किन्नरों को बाद में आने की बात कही. इस बात पर वे उग्र हो गये और उनकी सास व बच्चे को अपशब्द कहने लगे. इसी बीच धक्का देकर वे फ्लैट के अंदर आ घुसे और जबरन आलमारी की चाभी लेकर आलमारी से पांच हजार रुपये लेकर भाग निकले. इसकी जानकारी मिलने पर पाटुली थाने में देवर सौरभ दास ने इसकी शिकायत दर्ज करायी.
परेशान हैं तो थाने में दर्ज करायें शिकायत
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि आये दिन किन्नरों द्वारा महानगर में इस तरह की हरकतों की खबरें सुनने को मिलती हैं. लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि कई बार तो किन्नरों के वेश में कुछ आम लोग लोगों को लूटते हैं, जिससे आरोप किन्नरों पर लग जाता है. लिहाजा इस तरह की ज्यादती का शिकार होने पर स्थानीय थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराये. तभी उन पर कार्रवाई की जायेगी.