कोलकाता: केंद्रीय व राज्य सरकार की नीतियों व भ्रष्टाचार के खिलाफ पांच फरवरी को भाजपा की ब्रिगेड रैली होने वाली है. रैली में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे.
ब्रिगेड रैली को सफल बनाने के लिए हाथीबागान स्थित रंग महल थियेटर के निकट जनसभा की गयी.
इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर प्रभाकर तिवारी, प्रदेश भाजपा की सचिव दीपा विश्वास,भाजयुमो राज्य कमेटी के सदस्य राजू बनर्जी, राजेंद्र साव, उमाशंकर अग्रवाल, गौतम मालाकर, अजय चौधरी, लक्ष्मी नारायण महतो, के मित्र, राहुल जायसवाल समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. यह जानकारी भाजपा उत्तर-पूर्व कोलकाता जिला के आइटी सेल के कानवेनर नवीन अग्रवाल ने दी.