प्लेटफॉर्म पर पैर लटका कर बैठा था व्यक्ति
ट्रेन आने के पहले पटरियों पर उतर कर तीसरी लाइन में जा रहा था व्यक्ति
कसबा इलाके का रहनेवाला है
कोलकाता : कालीघाट मेट्रो में जान देने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को स्टेशन मास्टर की तत्परता से सुरक्षित बचा लिया गया. घटना रविवार सुबह 11.30 बजे के करीब घटी. व्यक्ति का नाम राजन बसु (55) बताया गया है. वह दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक मेट्रो रेलवे की तरफ से उन्हें बताया गया कि सुबह 11.30 बजे के करीब डाउन लाइन पर एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म से नीचे पैर लटका कर बैठे देखा गया. तत्काल इस पर स्टेशन मास्टर की नजर पड़ी. जब तक ट्रेन वहां पहुंचती तब तक तीसरी लाइन पर जाने की कोशिश व्यक्ति करने लगा. इसे देखते हुए तीसरी लाइन में बिजली का कनेक्शन बंद कर दिया गया.
इधर सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी दी गयी. व्यक्ति की हरकत को देख कर लोग शोर मचाने लगे, तब तक वहां आकर सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को सुरक्षित प्लेटफॉर्म में उठा लिया. जिसके बाद इसकी जानकारी कालीघाट थाने को दी गयी. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस उसे थाने ले गयी.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उन्हें राजन ने बताया कि वह एक टेलीकॉम सेवा प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी का कर्मचारी है. काफी दिनों से वह तनाव ग्रस्त था. जिसके कारण उसे यह रास्ता चुनना पड़ा. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घरवालों के हवाले कर दिया गया. इस घटना के कारण सुबह 11.30 बजे से लेकर 11.50 तक मेट्रो रेल सेवा प्रभावित रही.