कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा मार्केट में रविवार सुबह आग लग जाने से रेडिमेड गारमेंट्स की तीन दुकानें जल गयीं. तीनों दुकानों में लाखों रुपये के गारमेंट्स जलने का अनुमान है.
आग सुबह 10.30 बजे कांचरापाड़ा के गांधी मोड़ के नजदीक हॉकर्स कॉर्नर में लगी. दमकल के पांच इंजनों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका.
घटना के समय मार्केट की सभी दुकानें खुली हुई थीं. मार्केट में खरीदारों की भीड़ थी, तभी नर्मदा स्टोर की दूसरे मंजिल पर शो रूम में आग लग गयी. दुकान से धुआं और आग की लपटें देख कर दुकान के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. खरीदारों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय दुकानदारों ने शुरू में आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के नहीं थमने पर उन्होंने दमकल को सूचना दी.
सूचना पाकर दमकल के पांच इंजन वहां पहुंच गये. इधर, आग ने नजदीक की दो अन्य कपड़े की दुकानें बलाका स्टोर और रुपम स्टोर को भी अपनी आगोश में ले लिया. आग से नर्मदा स्टोर पूरी तरह जल गया, जबकि बलाका और रुपम स्टोर को आंशिक क्षति हुई है. इधर, आग के फैलने की आशंका से अन्य दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों से कपड़ों को बाहर निकाल लिया.
आग दोपहर 12. 30 बजे तक बुझा ली गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक शुभ्रांशु राय और कांचरापाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन सुदामा प्रसाद वहां पहुंचे. आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है. बीजपुर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.