पटना पहुंचे पीड़िता के परिजन
कोलकाता : मध्यमग्राम दुष्कर्म पीड़िता के परिजन रविवार की शाम पटना पहुंचे. पीड़िता के परिवारवाले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे और उनसे न्याय की फरियाद करेंगे. पीड़िता के अभिभावक रविवार की सुबह अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन से पटना रवाना हुए.
रविवार की शाम साढ़े चार बजे ट्रेन के पटना पहुंचने का समय था, लेकिन यह विलंब से लगभग साढ़े आठ बजे पटना पहुंची. अब सोमवार को पीड़िता के परिवार के लोग नीतीश से मिलेंगे.
पीड़िता के अभिभावकों ने ट्रेन से पटना रवाना होने के पहले संवाददाताओं से कहा, ‘हमें यहां कोई उम्मीद नहीं है लिहाजा हम न्याय पाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के बुलाये जाने पर उनके पास जा रहे हैं.’ गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक (विशेष शाखा) जेएस गंगवार के नेतृत्व में बिहार सरकार का एक दल नाबालिग लड़की की मौत के कुछ ही समय बाद कोलकाता आया था.
इस दल द्वारा पिछले हफ्ते नीतीश को सौंपी गयी रिपोर्ट में कहा गया कि परिवार को दी गयी अपर्याप्त सुरक्षा के चलते यह घटना हुई है. बताया जाता है कि रिपोर्ट में 16 वर्षीय पीड़िता की दुर्दशा को उजागर किया गया. पीड़िता के साथ 25 अक्तूबर को पहली बार सामूहिक दुष्कर्म हुआ तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे 27 अक्तूबर को इस भीषण व्यथा से दोबारा गुजरना पड़ा.
दो बार सामूहिक दुष्कर्म होने के बाद परिवार ने मध्यमग्राम को छोड़ दिया. लेकिन आरोपियों के कुछ सहयोगियों ने उनका पीछा करना जारी रखा और पीड़िता जब दमदम स्थित अपने नये घर में अकेली थी तो 23 दिसंबर को उसे जलाकर मार दिया गया.
भले ही परिवार भविष्य में अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत है लेकिन उसने यह कहकर बिहार लौटने से इनकार कर दिया कि वह बंगाल में न्याय की लड़ाई लड़ेगा.
गंगवार ने अपनी यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से पीड़िता के परिवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपा था. पश्चिम बंगाल सरकार ने दल भेजने के नीतीश के कदम की आलोचना की थी और इसे अन्य राज्य की कानून एवं व्यवस्था स्थिति में अलोकतांत्रिक ढंग से हस्तक्षेप करार दिया था.
पीड़िता के पिता ने बताया कि बिहार के जल संसाधन मामलों के मंत्री विजय चौधरी और बिहार पुलिस के आइजी (विशेष शाखा) जेएस गंगवार से उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार लगता है. संभवत: उसी दौरान वे लोग मुख्यमंत्री से मिलेंगे और न्याय की फरियाद करेंगे.
पीड़िता के परिवार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा से भी मुलाकात कर व्यथा बतायी थी. पीड़िता का परिवार दुष्कर्मकांड की सीबीआइ जांच चाहता है.