पुरुषों में हरिशंकर शर्मा व महिलाओं में श्यामली सिंह प्रथम
दार्जिलिंग : रेलवे पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में पुरुष प्रतियोगियों में हरिशंकर शर्मा को पहला, सुनिल प्रसाद को दूसरा व हरिश राम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. महिलाओं में श्यामली सिंह प्रथम, प्रतिम टूडो द्वितीय व मंगली तामांग तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा अन्य 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
मैराथन दौड़ भंजायंग से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 55 होते हुए लेबुंग कार्ट रोड होकर चौरास्ता आकर समाप्त हुआ. 13 किलोमीटर दूर मैराथ्ज्ञन दौड़ में चार हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, सिक्किम, कूचबिहार, अमेरिका, थाइलैंड के प्रतिभागी शामिल हैं. वाईचुंग भुटिया व जिलापाल पुनित यादव, पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने झंडा दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. इस अवसरपर टॉलीवुड निर्देशक अर्नव दास, शुभश्री गांगुली, रामकृष्ण आश्रम के संत नित्यसत्य आनंद, चंद्र चक्रवर्ती, सुदीप्तो सिंह, सुनील सिंह, आशीष भटनागर, कौशिक चटर्जी, दार्जिलिंग चेंबर ऑफ कॉमर्स के वीएम गर्ग, हिमांशु गर्ग उपस्थित थे.
विजयी प्रतियोगियों को इन अतिथियों ने अपने हाथों से पुरस्कृत किया. पहला स्थान प्राप्त करने वाले हरिशंकर शर्मा को एक लाख 25 हजार रुपये का डेमो चेक प्रदान किया गया. इसी तरह दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को 50 हजार व 25 हजार का डेमो चेक दिया गया. सभी विजेताओं को 22 जनवरी को स्थानीय लेबुंग गोरखा स्टेडियम में राज्य की मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जायेगा.