कोलकाता: लगातार दूसरे दिन बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने दो भारतीय विमान यात्रियों के पास से 4.2 किलोग्राम वजन के चार सोने के बिस्कुट बरामद किये. जब्त सोने की कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये बतायी गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दो विमान यात्री अपने चार मोबाइल में बैटरी की जगह सोने का बिस्कुट भर कर ले आये थे. दोनों सुबह थाई एयरवेज के विमान से बैकांक से कोलकाता आये थे.
उनके आचरण को देख कर कस्टम विभाग के अधिकारियों को संदेह हुआ. उन दोनों की तलाशी ली गयी, लेकिन बैग से कुछ भी महत्वपूर्ण सामान नहीं मिला. उनके पास से चार मोबाइल मिले. मोबाइल को खोल कर जांच करने पर बैटरी की जगह पर चार सोने के बिस्कुट निकल आये.
सोना तस्करी मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पहले भी कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारी मोबाइल में बैटरी की जगह सोने का बिस्कुट बरामद कर चुके हैं. इसके पहले मंगलवार को एलसीडी टीवी मदर बोर्ड से 400 ग्राम वजन का सोने का बिस्कुट बरामद किया गया था.