मालदा : आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में चांचल थाना पुलिस ने सुकुरुद्दीन अली (22) को गिरफ्तार किया है. वह चांचल थाना से पांच किलोमीटर दूर वीरस्थली गांव का रहनेवाला है.
चांचल थाना के भारती नगर इलाके में शनिवार शाम को आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार की शाम को बच्ची जब स्कूल से लौट रही थी, उसे चॉकलेट खिलाने का लालच दिखाकर सुकुरुद्दीन अली भारती नगर इलाके के एक निर्माणाधीन घर के दूसरे तल्ले में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के दौरान बच्ची की पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे गये और सुकुरुद्दीन को पकड़ लिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को थाने ले गयी. रविवार को उसे चांचल अदालत में पेश करने पर अदालत ने उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. चांचल थाना के आइसी जयंत लोध चौधरी ने कहा कि बच्ची का बयान रिकॉर्ड कर रखा गया है.
बाद में पुलिस को जांच में आसानी होगी. बच्ची के पिता ने अभियुक्त की कठोर सजा की मांग की है.
दुष्कर्म कांड: धरना-प्रदर्शन जारी
मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड के खिलाफ धरना-प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. टैक्सी संचालकों के संगठन और चालकों की ओर से कोलकाता के राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से सियालदह बस स्टैंड तक रैली निकाल कर पीड़िता के परिवारवालों को न्याय दिलाने की मांग की.
उधर, राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से विक्टोरिया हाउस के पास पीड़िता को श्रद्धांजलि देकर घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी.