सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के बस्ती विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को निगम के कॉनफ्रेंस हॉल में 134 गरीब लोगों को घर बनाने के लिए राशि प्रदान की गयी. इस अवसर पर बस्ती विकास विभाग की ओर से प्रत्येक को 30 हजार रुपये का चेक दिया गया.
चेक निगम की मेयर गंगोत्री दत्ता ने सौंपा. इस संबंध में बस्ती विकास विभाग के एमआइसी संजय पाठक ने कहा कि एक घर बनाने में 1.49 लाख रुपये का खर्च आयेगा. सभी घरों को पूरा करने के लिए 2 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. श्री पाठक ने कहा कि आज कुल 40.2 लाख का चेक गरीबों को दिया गया.
उन्होंने कहा कि बस्ती विकास विभाग का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी गरीबों का अपना घर हो. इसके मद्देनजर उक्त विभाग की ओर से काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है. इस अवसर पर निगम के डिप्टी मेयर समेत और भी कई पार्षद उपस्थित थे.