दार्जिलिंग : दार्जिलिंग हिल्स का तापमान माइनस डिग्री पर चल रहा है. दार्जिलिंग हिल्स के लोकप्रिय पर्यटन स्थल संदकफु, फालुट, टाइगर हिल्स जैसे आदि क्षेत्रों में माइनस वन से माइनस थ्री के बीच तापमान का परा लटक रहा है. दार्जिलिंग इस वक्त बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है.
देश-विदेश से आये पर्यटक बर्फ का मजा ले रहे हैं. संदकफु, फालुट, टाइगर हिल्स जैसे क्षेत्रों में तालाब का पानी बर्फ में तब्दील हो गया है. इतनी ठंड होने के बावजूद पर्यटक टाइगर हिल्स का मनमोहक नजारा देखने के लिए जा रहे हैं.
पर्यटकों के मनोरंजन के लिए जीटीए की ओर से चाय व पर्यटन उत्सव का आयोजन किया गया है. जो एक जनवरी तक चलेगा. उत्सव के दौरान हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसका पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं.