कोलकाता: दिल्ली में स्वच्छ, ईमानदार व वैकल्पिक राजनीति की मिसाल बनी आम आदमी पार्टी रविवार को महानगर में पार्टी के सदस्य बनायेगी. इसके लिए धर्मतल्ला के मेट्रो चैनल के पास वाई रोड पर पार्टी के कार्यकर्ता कैंप लगायेंगे.
यहां पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 6.30 के बीच पार्टी से जुड़ने की इच्छा रखनेवाले अपनी सदस्यता ले सकते हैं. पार्टी कार्यकर्ता दो लैपटॉप, प्रिंटर, कुछ कागजात व बैटरी लेकर कैंप लगायेंगे. लालबाजार से आप को सभा करने की इजाजत दे दी गयी है. पार्टी के समर्थक ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए तैयारी में हैं.
पार्टी का अनुमान है कि मौजूदा समय में चल रही मतलब की राजनीति से लोग ऊब चूके है. लिहाजा यहां के लोग भी एक स्वच्छ सरकार व नेता की उम्मीद लगाये हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अपना संगठन पूरे देश में मजबूत कर रही है.