कोलकाता: कोलकाता स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास गुरुवार रात एक मानसिक रूप से विकलांग युवती की आबरू लूट ली गयी. हालांकि, एक प्रत्यक्षदर्शी के पुलिस को सूचित करने पर उल्टाडांगा थाने की पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का नाम राज किशोर यादव (22) है. वह पेशे से चालक है. राज किशोर को शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर उसे पांच जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. डीसी डीडी (2) सुमनजीत राय ने बताया कि आरजीकर अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है. उसकी हालत खराब होने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका है. अदालत ने किसी विकलांग अस्पताल में उसका इलाज कराने का निर्देश दिया है. वहीं उसकी मेडिकल जांच भी करायी जायेगी.
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता मोहम्मद जमील ने उन्हें बताया कि कोलकाता स्टेशन पर वह कुली का काम करता है. गुरुवार रात उसने एक युवक को टैक्सी स्टैंड के पास पीड़िता को सुनसान झाड़ी में ले जाते हुए देखा. कुछ देर बाद शक होने पर वह उस झाड़ी के करीब पहुंचा तो युवक को उस महिला के साथ जबरण दुष्कर्म करते देखा. तुरंत इसकी सूचना उल्टाडांगा थाने को उसने दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गयी. मानसिक रूप से विकलांग युवती गत दो दिनों से स्टेशन के आस-पास भटक रही थी.