27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में धमाका

कोलकाता/जलपाईगुड़ी: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के पहाड़पुर में बजरापाड़ा पुल पर गुरुवार शाम बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. चलती साइकिल पर रखे बम में विस्फोट हो गया. घायलों को जलपाईगुड़ी महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें कई की हालत गंभीर बतायी जा […]

कोलकाता/जलपाईगुड़ी: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के पहाड़पुर में बजरापाड़ा पुल पर गुरुवार शाम बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. चलती साइकिल पर रखे बम में विस्फोट हो गया. घायलों को जलपाईगुड़ी महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

आशंका जतायी जा रही है कि घटना के पीछे अलगाववादी संगठन कामतापुरी लिबरेशन आर्मी (केएलओ) का हाथ हो सकता है. गुरुवार को केएलओ ने शहीद दिवस मनाया. इसके मद्देनजर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. बावजूद इसके यह धमाका हो गया. अभी तक किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे बजरापाड़ा पुल के ऊपर खड़ी साइकिल में विस्फोट हुआ. साइकिल के परखचे उड़ गये. घटनास्थल पर ही पांच लोगों की ही मौत हो गयी. घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पूरे जिले में सतर्कता जारी कर दी है. उत्तर बंगाल विकास मामलों के मंत्री गौतम देव ने कहा कि पूरे मामले पर निगाह रखी जा रही है. सीआइडी जांच कर रही है.

केएलओ पर शक
उत्तरी बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक शशिकांत पुजारी ने बताया कि जलपाईगुड़ी कस्बे के पास बजरापाड़ा में हुए बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी. विस्फोटक एक साइकिल पर रखा था. एक छोटी नदी के ऊपर एक पुलिया पर बम फट गया.’ पुजारी ने कहा, ‘ हमने जांच शुरू कर दी है. हमें पता लगाना है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था अथवा साइकिल में विस्फोटक ले जाया जा रहा था और वह फट गया. पुलिस अधीक्षक अमित जावालगी ने कहा कि गुरुवार को कामातपुरी लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) का शहीदी दिवस था और 28 दिसंबर को इसका स्थापना दिवस है. जावालगी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हमला केएलओ से जुड़ा है.

उन्होंने कहा, ‘ यह समझा जा रहा है कि साइकिल में सवार एक या उससे अधिक व्यक्ति मारे गये लोगों में हैं.’ जलपाईगुडी सदर अस्पताल में डॉ सुशांता रे ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. यहीं घायलों को इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान लालमोहन देबनाथ अंजन राय, पप्पू रहमान, राशीदुल इसलाम और अरनेश हुसैन के रूप में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें