21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर जीटीए चीफ का पद संभालेंगे गोजमुमो सुप्रीमो गुरुंग आज लेंगे शपथ

दाजिर्लिंग: गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) सुप्रीमो बिमल गुरुंग कोलकाता में गुरुवार को राजभवन में गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिट्रेशन के चीफ के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल एमके नारायणन दोपहर ढाई बजे गुरुंग को शपथ दिलायेंगे. शपथ के लिए गुरुंग अमर सिंह राई, रोशन गिरि, समरद्वीप ब्लोन के साथ कोलकाता पहुंच गये हैं. गुरुवार को जीटीए के […]

दाजिर्लिंग: गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) सुप्रीमो बिमल गुरुंग कोलकाता में गुरुवार को राजभवन में गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिट्रेशन के चीफ के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल एमके नारायणन दोपहर ढाई बजे गुरुंग को शपथ दिलायेंगे. शपथ के लिए गुरुंग अमर सिंह राई, रोशन गिरि, समरद्वीप ब्लोन के साथ कोलकाता पहुंच गये हैं. गुरुवार को जीटीए के अन्य सभासद कोलकाता पहुंचेंगे. जीटीए चीफ के रूप में गुरुंग दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं.

तेलंगाना के गठन के दौरान अलग गोरखालैंड राज्य की मांग के लिए चलाये गये आंदोलन के दौरान गुरुंग ने जीटीए चीफ पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी राज्य सरकार के साथ तल्खी बढ़ गयी थी. लेकिन हाल में गोजमुमो ने अलग राज्य की मांग के सवाल पर अपने सुर नरम कर लिये हैं.

आज राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल
उधर, गुरुवार को ही राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. करीब 31 महीने के अंतराल के बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार ने विकास की गति तेज करने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, दर्जन भर से ज्यादा मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है. गुरुवार को राजभवन में कुछ नये मंत्री शपथ लेंगे. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि राज्य सरकार की ओर से अब तक नये मंत्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सूचना और संस्कृति विभाग की ओर से आमंत्रण पत्र वितरित किये जा चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ शशि पांजा के मंत्री बनने की उम्मीदें सबसे अधिक हैं.

इसके अलावा कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए अजय दे व समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़ने वाले विधायक चांद मोहम्मद भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ मंत्रियों के कार्य से काफी नाखुश हैं और इसलिए वह उन्हें अब मंत्रिमंडल से बाहर निकालना चाहती हैं. इनमें बाल विकास विभाग के मंत्री श्यामा पद मुखर्जी व समाज कल्याण मंत्री सावित्री मित्र सहित कुछ और मंत्रियों का नाम शामिल है. वहीं, राज्य मंत्रिमंडल में 44 से अधिक मंत्री नहीं हो सकते हैं, और राज्य में 43 मंत्री पहले से ही है, इसलिए नये मंत्री के रूप में अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें