मालदा: पुराने मालदा थाना क्षेत्र स्थित भारत सेवाश्रम संघ के एक संन्यासी पर छात्रों के यौन शोषण का आरोप लगा है. आश्रम के तीन छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को सेवक प्रह्लाद (25) नाम के संन्यासी को गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को ही जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
आरोपों से इनकार
दूसरी ओर, गिरफ्तार संन्यासी सेवक प्रह्लाद का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. संन्यासी ने उस पर लगे आरोपों से इनकार किया है. उसने कहा कि इस बारे में किसने साजिश रही, वह नहीं जानता. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आवासीय आश्रम के तीन छात्रों ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. इसी आधार पर मंगलवार को संन्यासी को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन छात्रों को सरकारी होम में भेजने की व्यवस्था की जा रही है. मामले की छानबीन हो रही है.
आश्रम अध्यक्ष ने कहा- लैंड माफिया की हो सकती है साजिश
आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शिव सुंदरम आरोपी संन्यासी के पक्ष में खड़े नजर आये. उनका कहना है कि सेवक के खिलाफ जो आरोप लगाया गया है, वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि भूमि माफिया आश्रम को बदनाम करने के लिए ही इस तरह की साजिश रच सकता है. सेवक प्रह्लाद उच्च शिक्षित हैं. वह कोलकाता के यादवपुर के रहनेवाले हैं. दो साल पहले ही उन्होंने यादवपुर विश्वविद्यालय से एमएससी पास किया था.
संन्यासी बनने के लिए उन्होंने आश्रम में योगदान दिया था. कोलकाता स्थित संघ मुख्यालय से निर्देश के तहत ही इस वर्ष मई महीने में वे मालदा आये थे. आवासीय विद्यालय के कुछ छात्र इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि संन्यासी को एक रोग है. इससे प्रह्लाद का शरीर फूल जाता है. छात्र ही उनकी सेवा करते थे. वे किसी गलत काम से नहीं जुड़ सकते. आश्रम के 12वीं कक्षा का एक छात्र वहां के नियम का पालन नहीं करता था. इससे प्रह्लाद नाराज रहते थे. उक्त छात्र के साथ दो-तीन और जुट गये. ये छात्र हमेशा ही अध्यक्ष के पास संन्यासी के खिलाफ शिकायत करते थे. आश्रम के अध्यक्ष का कहना है कि आश्रम की साढ़े 13 बीघा जमीन पर स्थानीय कुछ लैंड माफिया की नजर है. वे लोग इस जमीन को हड़पना चाहते हैं. लैंड माफिया के लोग भी इस साजिश में हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देंगे.