कोलकाता : कोलकाता के व्यस्त बडा बाजार में आज सुबह चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग स्टैंड रोड पर राजा कटरा इलाके में स्थित इमारत की पहली मंजिल पर सुबह आठ बजे लगी और दमकल की आठ गाडियों को फौरन मौके पर रवाना किया गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और जो लोग उपरी मंजिलों में रहे रहे थे, उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.
बहरहाल, आग लगने के कारणों तथा कितना नुकसान हुआ है इसका पता लगाया जाना है. पुलिस ने कहा कि आसपास की सडकों को फौरन बंद कर दिया गया था और आग पर काबू पाने के बाद ही सामान्य यातायात बहाल हो सका.