इलाके में हड़कंप
मौके पर पहुंची सीआइडी व आर्मी की टीम
हाइड्रेन साफ करने के दौरान मिला तोप का गोला
सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में हाइड्रेन ड्रेन साफ करने के दौरान मिले तोप के गोले को देख कर इलाके में हड़कंप मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तोप के गोले को घेरे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी सीआइडी व आर्मी को दी.
खबर मिलते ही सीआइडी व आर्मी की टीम मौके पर पहुंच गयी. इसकी खबर मिलने से सैकड़ों लोगों का जमावड़ा हो गया. सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा. शाम को आर्मी की एक टीम आयी और तोप के गोले की जांच पड़ताल करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. सवाल यहां उठता है कि यह तोप का गोला कैसे हाईड्रेन में पहुंचा. इसकी जांच में पुलिस, आर्मी व सीआइडी की टीमें जुट गयी हैं. सीआइडी से मिली जानकारी तोप का गोला बहुत ही खतरना हैं.
यदी यह फट जाये तो सैकड़ों लोगों की जान माल की नुकसान हो सकती हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी की डीसीपी हेक्वाटर ओजी पाल ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं कि तोप का गोला कहा से प्रकाश नगर में पहुंचा. साथ ही आप–पास के इलाके में पुलिस ने छानबीन भी की. इलाके में पुलिस चौकसी बरत नहीं हैं.