कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस के वरिष्ष्ठ नेता मानस भुईंया ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए करोड़ों रुपये के फंड दिये जा रहे हैं, लेकिन उसका दुरुपयोग हो रहा है.
उन्होंने कहा : यदि इस फंड का सदुपयोग होता, तो बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव हो पाता. राज्य के विकास के लिए केंद्र की मदद मिलने के बावजूद तृणमूल सरकार कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर उंगली उठाती है. अपनी जनविरोधी नीतियों को सुधार करने की कोशिश नहीं करती है. केंद्र सरकार बंगाल से सौतेला व्यवहार नहीं कर रहा है. यदि ऐसा होता तो ग्रामीण सड़क योजना के लिए केंद्र द्वारा साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये आबंटित नहीं किये जाते. केंद्र द्वारा दी गयी राशि के अनुरूप कार्य नहीं हुए हैं.
दल तोड़ने की हो रही राजनीति
मानस भुईंया ने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस विरोधी दल कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस को तोड़ना आसान नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि गंठबंधन टूटने के बाद से ही तृणमूल नेता कांग्रेसी खेमे के विधायकों व पार्षदों को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आान करते हुए उन्होंने तृणमूल सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस का सिलसिलेवार आंदोलन का ऐलान किया है.
सारधा कांड की हो सीबीआइ जांच
तृणमूल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सारधा कांड की जांच में लापरवाही बरती जा रही है. सारधा कांड से जुड़े सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त करने से राज्य सरकार कतरा रही है. इस कांड में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आये हैं उनसे पूछताछ भी नहीं हो रही है. सीबीआइ जांच के बाद पूरा मामला साफ हो पायेगा.