कोलकाता : राइटर्स बिल्डिंग में आग लगाने की साजिश के संदेह में गिरफ्तार पेस्ट कंट्रोल एजेंसी के एक कर्मी को पाक साफ बताने वाले पश्चिम बंगाल सचिवालय के एक अधिकारी को इस मामले से गलत तरीके से निबटने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया.
राज्य के गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग के प्रकाशन रजिस्ट्रार बिस्मय रॉय को निलंबित कर दिया गया और विभागीय कार्यवाही चल रही है. राय ने पेस्ट कंट्रोल एजेंसी के कर्मी ज्योर्तिमय नंदी का बचाव किया था.
कोलकाता पुलिस ने नंदी को 30 नवंबर को कथित साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. उससे एक दिन पहले गृह विभाग के दफ्तर में कुछ फाइलें और पुस्तकें तेल में भिगो दी थीं.