कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को पर्याप्त केंद्रीय अनुदान नहीं मिलने के कारण राज्य का विकास बाधित हो रहा है.
नदिया के प्लासी में सभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने पूर्व वाममोरचा सरकार पर राज्य के विकास की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि वह विभिन्न विकास मूलक परियोजनाओं में फंड आवंटित किया है, लेकिन वे राज्य से 40 हजार करोड़ रुपये ले जाते हैं और बदलने में आठ से 10 हजार करोड़ रुपये ही देते हैं. उन लोगों को केंद्र से दया की जरूरत नहीं है, वे लोग भिखारी नहीं हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि वे राज्य से धन ले जाना बंद करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्व उगाही में इजाफा किया है. इसके बावजूद वे लोग कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार सब ले जा रही है.
यदि इस पर रोक लगती है, तो वे लोग प्रति वर्ष एक लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा सकते हैं. सुश्री बनर्जी ने विरोधी वाममोरचा पर निशाना साधते हुए कहा कि वाममोरचा राज्य के विकास को बाधित कर रही है. उन लोगों ने राज्य में 34 वर्षो तक शासन किया. उस समय उन्हें विकास करने से कोई नहीं रोका. इन वर्षो में बंगाल की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल हो गयी है. उन लोगों ने कभी भी आम लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं सोचा. अब जब वे लोग राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं, तो उन लोगों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.