कोलकाता: कड़कती ठंड में 24 घंटे से ज्यादा जमीन पर पड़े एक व्यक्ति को सही समय पर चिकित्सा नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी. हैरानी की बात तो यह है कि उसकी मौत होने की किसी को खबर नहीं हुई. नतीजतन सड़क पर बेलगाम दौड़ने वाले चूहों ने इसका लाभ उठाया. लोगों को जब तक उसके मरने की भनक लगी, तब तक चूहों ने उसके दोनों आंखों को खा लिया.
साथ ही उसके शरीर के कुछ अन्य हिस्से को भी काट कर खा लिया. घटना हेयर स्ट्रीट इलाके के इजरा स्ट्रीट व इंडिया एक्सचेंज प्लेस में मंगलवार सुबह घटी. लोगों ने जब काफी समय से व्यक्ति को हिलता-डूलता नहीं देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. फिर वहां पहुंच कर पुलिस ने जब व्यक्ति को उठाना चाहा तो उसे अचेत पाया.
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसकी मौत करीब 24 घंटे पहले होने की पुष्टि की. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसकी मौत होने की बात कही. डॉक्टरों ने बताया कि चूहों ने व्यक्ति के दोनों आंखो को अपना खुराक बना लिया. व्यक्ति के शरीर में कई जगहों पर चूहों के कुरेदने के चिन्ह भी मिले हैं. हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति इलाके में भीख मांगता था. दिन भर इलाके में घूमने के बाद वह इसी इलाके में फुटपाथ पर रहा करता था. गत कुछ समय से उसे सोकर उठते हुए किसी ने नहीं देखा था. लिहाजा उसकी तबीयत खराब होने का अंदेशा लगाया गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी गयी. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. उधर, इस घटना से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
क्या कहती है पुलिस : इस मामले में डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि सड़क पर व्यक्ति के अचेत होने की खबर मिलते ही हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची. जल्द से जल्द व्यक्ति को चिकित्सा मिले सके इसके लिए उसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पहले भी पीजी में गुप्तांग खाने की घट चुकी है घटना
ज्ञात हो कि इसके पहले गत वर्ष भी एसएसकेएम अस्पताल में चूहे द्वारा एक बच्चे के गुप्तांग को खा लेने की घटना घटी थी. जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से अस्पतालों में चूहों को भगाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये गये थे. लेकिन मंगलवार को महानगर की सड़क पर चूहों द्वारा एक मृत व्यक्ति की आंख को खा लेने की घटना हैरान करने वाली है. इस तरह की घटना से सरकार व पुलिस-प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गये हैं.