22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया कांड की वर्षगांठ पर महानगर में प्रदर्शन

कोलकाता: दिल्ली में एक चलती बस में एक युवती के साथ गैंगरेप के बाद मौत के मामले के एक वर्ष गुजर जाने के अवसर पर महानगर के विभिन्न जगहों पर कई रैलियां व सभाएं की गयी. सबसे पहले यादवपुर विश्वविद्यालय से 200 से 250 की संख्या में छात्र-छात्राएंरैली कर गरियाहाट पहुंचे. उनका आरोप था कि […]

कोलकाता: दिल्ली में एक चलती बस में एक युवती के साथ गैंगरेप के बाद मौत के मामले के एक वर्ष गुजर जाने के अवसर पर महानगर के विभिन्न जगहों पर कई रैलियां व सभाएं की गयी. सबसे पहले यादवपुर विश्वविद्यालय से 200 से 250 की संख्या में छात्र-छात्राएंरैली कर गरियाहाट पहुंचे. उनका आरोप था कि एक वर्ष पूर्ति के बावजूद महानगर में नारियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थमी.

इसके अलावा पुलिस ने भी इन मामलों को रोकने के लिए कई मामलों में कड़े कदम नहीं उठाएं. जिसके कारण एक वर्ष बीतने के बावजूद मौजूदा समय भी महानगर सहित विभिन्न राज्यों में नारियां अत्याचारित हो रही है. लिहाजा नारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पर वे छात्र गरियाहाट रोड दक्षिण का अवरोध किया.

आधे घंटे तक अवरोध के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद अवरोध हटा लिया गया. वहीं दूसरी तरफ हाजरा क्रासिंग में भी महिला संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया. इधर धर्मतल्ला क्रासिंग में भी एपीडीआर द्वारा सुजात भद्र के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. तकरीबन एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आश्वासन देकर उन्हें रवाना किया.

वहीं, भारतीय जनता महिला मोरचा की ओर से कॉलेज स्ट्रीट मोड़ पर सभा की गयी. मौके पर मोरचा की अध्यक्ष ज्योत्सना बनर्जी, गौरी चौधरी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें