22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर विवाद सुलझाने में पिट गया पुलिसवाला

कोलकाता: महानगर में पुलिस के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. गरियाहाट थाना अंतर्गत बालीगंज फाड़ी में गुरुवार रात शराब के नशे में एस महिला द्वारा पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की घटना के दो दिन के अंदर फिर एक पुलिस कर्मी की एक शराबी ने पिटाई कर दी. पीड़ित पुलिस कर्मी […]

कोलकाता: महानगर में पुलिस के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. गरियाहाट थाना अंतर्गत बालीगंज फाड़ी में गुरुवार रात शराब के नशे में एस महिला द्वारा पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की घटना के दो दिन के अंदर फिर एक पुलिस कर्मी की एक शराबी ने पिटाई कर दी. पीड़ित पुलिस कर्मी का नाम अभिजीत मुखर्जी है. वह लालबाजार के रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड में कांस्टेबल है. घटना कालीघाट इलाके के जिंजर बार के पास रविवार देर रात घटी. पुलिस पर हाथ उठाने के मामले में पुलिस ने मलकीत सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

क्या था मामला: पुलिस के मुताबिक मलकीत सिंह व विजय पाटील नामक दो युवक भवानीपुर इलाके के जिंजर बार से शराब पीकर बाहर निकले थे. अचानक उनमें आपस में विवाद छिड़ गया. जिस दौरान दोनों आपस में हाथापाई में उतर गये.

तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसी दौरान वहां से पुलिस के रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (आरएफएस) की एक कार वहां से गुजर रही थी. झमेले को देख पुलिस कर्मी बीच बचाव में वहां उतर गये. इस दौरान विजय ने पुलिस कर्मियों से मलकीत द्वारा उसके साथ मारपीट के अलावा उसके गले से सोने का हार छीनने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मलकीत को विजय से अलग किया. इससे गुस्साये मलकीत सिंह ने कांस्टेबल अभिजीत के मुंह में एक जोरदार घुसा जड़ दिया. इसके बाद वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे दबोच लिया गया. अभिजीत को प्राथमिक उपचार के बाद रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें