कोलकाता: अब महानगर में टैक्सी के लिए विशेष कंट्रोल रूम खोला जायेगा, जहां फोन करने पर कुछ मिनटों में आपके पास टैक्सी पहुंच जायेगी. इस संबंध में महानगर के टैक्सी मालिक यूनियनों ने सरकार को प्रस्ताव पेश किया है, जिस पर विचार हो रहा है.
जारी होगा विशेष नंबर, देना होगा अतिरिक्त किराया
कंट्रोल रूम के लिए विशेष नंबर जारी किया जायेगा, जिस पर फोन करने पर ही कुछ ही मिनटों में आपके पास टैक्सी पहुंच जायेगी. इस कंट्रोल रूम में विशेष जीपीआरएस सिस्टम होगा, जिससे कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारी यह जान पायेंगे कि जहां से फोन आया है. वहां आस-पास कौन-सी टैक्सियां हैं. कंट्रोल रूम से ही टैक्सी चालक को सूचित कर दिया जायेगा. लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को भी टैक्सी किराये से 30-40 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा.
क्या कहना है टैक्सी संगठनों का
टैक्सी संगठनों का कहना है कि कोलकाता में टैक्सी स्टैंड की कमी है. राज्य सरकार भी 4000 नयी टैक्सी शुरू करने जा रही है. बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने परिवहन मंत्री व विभागीय सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से बातचीत की है. दिल्ली में ऐसी सुविधा है, इसलिए इस संबंध में दिल्ली में कंट्रोल रूम चलानेवाले अधिकारियों से भी बातचीत जारी है. महानगर में टैक्सी स्टैंड की संख्या कम है, इस संबंध में राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए इस समस्या के समाधान के लिए ही अब नयी तकनीक के प्रयोग करने की योजना बनायी गयी है. इस संबंध में राज्य सरकार के साथ बातचीत करके जल्द ही नंबर जारी किये जायेंगे.