कोलकाता: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने आज दावा किया कि कांग्रेस के पास भाजपा को चुनौती देने के लिए कोई भरोसेमंद विकल्प नहीं है. एक के बाद एक कई हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब अपनी ही पार्टी के लिए चुनौती बन गये हैं. भाजपा उपाध्यक्ष स्मृति ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में भी गांधी परिवार को मुंह की खानी पड़ी.
कांग्रेस अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर सकती है, लेकिन एक बात तो तय है कि कांग्रेस को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा से हार का स्वाद चखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई भरोसेमंद विकल्प होता तो उन्होंने उसे अब तक घोषित कर दिया होता.
उनके पास कोई भरोसेमंद विकल्प नहीं है और यह बात इससे साबित होती है कि सोनिया गांधी ने अबतक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया और देखो एवं इंतजार करो की नीति अपना रखी है. उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य विधानसभा चुनावों में हार पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस प्रवक्ताओं ने स्पष्ट नहीं किया कि यह हार राहुल गांधी की खराब राजनीतिक कामकाज की वजह से तो नहीं हुई.