कोलकाता: संदेशखाली से माकपा के पूर्व विधायक अवनी राय के बेटे की शादी समारोह में पहुंच कर पुलिस ने शादी रुकवा दी. अवनी राय के बेटे दिप्तेंदु राय के खिलाफ दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर की रहनेवाली एक 25 वर्षीया युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. लड़की ने कहा है कि दिप्तेंदु ने शादी करने का आश्वासन देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है.
बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. दिप्तेंदु की अन्य महिला के साथ शादी करने की सूचना मिलने पर उसने 10 दिन पहले बसीरहाट कोर्ट में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया था.
पीड़िता का कहना है कि छह महीने पहले उसका दिप्तेंदु के साथ फोन पर परिचय हुआ था. इसके बाद में दोनों में प्रेम हो गया. इस दौरान दिप्तेंदु राय ने उसके साथ शादी करने का आश्वासन देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस पीड़िता की शिकायत पर संदेशखाली के दाउदपुर ग्राम में जाकर शादी समारोह को रुकवा दी. शादी की पूरी तैयारी चल रही थी. मौके के फायदा उठा कर दुल्हा दिप्तेंदु वहां से फरार हो गया. उसकी शादी रुक गयी. पुलिस दिप्तेंदु की तलाश कर रही है. इधर माकपा के पूर्व विधायक अवनी राय ने बताया कि तृणमूल षड्यंत्र कर उनके बेटेको फरजी मामले में फंसा रही है.