दार्जिलिंग : पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग में ठंड बढ़ने लगी है. सभी लोग गर्म कपड़ें में नजर आ रहे हैं. शाम होते ही सड़क किनारे लोगों को बैठकर हाथ सेंकते देखा जा रहा है. सरकारी कार्यालयों में अलाव जलाकर कर्मचारी काम कर रहे हैं. ठंड के दिनों में पहाड़ और खूबसूरत लगने लगती है.
यहां की प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं. मुंबई कॉलेज से विद्यार्थी दार्जिलिंग घुमने आये हैं. मुंबई कॉलेज की जीव विज्ञान की छात्र गीता राजपूत कहती हैं दार्जिलिंग बहुत सुंदर है.
यहां की प्राकृतिक वादियों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. उन्होंने कहा कि वह मुंबई लौटकर अपने साथियों को भी यहां घुमने के लिए ले आयेंगी. दूसरी ओर आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के लिए दार्जिलिंग के गिरजा घरों से लेकर होटल व घरों में तैयारियां जोरों पर है.