आज कोलकाता में रेलवे की ग्रुप डी कर्मचारी परीक्षा निर्धारित समय से होगी
हावड़ा : कोलकाता में रविवार को रेलवे की ग्रप डी कर्मचारियों के चयन के लिए होनेवाली परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो गये हैं. आद्रा डिवीजन के सहायक ड्राइवर जेपी गुप्ता और एक रिटायर्ड कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सभी जागचा में एक लॉज से पकड़े गये हैं. 40-50 परीक्षार्थी भी हिरासत में लिये गये हैं.
उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सौमित्र मजूमदार ने बताया कि रेलवे सतर्कता के कर्मियों ने इन लोगों को पकड़ा है. ड्राइवर और सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी के पास से बिना किसी लेखा- जोखा के 4.63 लाख रुपये, 71 मोबाइल फोन, टेबलेट्स, एक फैक्स, जेरोक्स मशीन और एक लैपटॉप जब्त किया गया है.
इस बीच रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आठ दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा होगी. इसमें कोलकाता के 48 केंद्रों पर 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जांच में दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जागचा इलाके में एक लॉज से हुई गिरफ्तारी
– 40-50 परीक्षार्थी हिरासत में
-दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी : रेल राज्यमंत्री
आज परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी : रेलवे
कोलकाता के 48 केंद्रों पर 80,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे
इनकी गिरफ्तारी
-आद्रा डिवीजन के सहायक ड्राइवर जेपी गुप्ता
– एक सेवानिवृत्त कर्मचारी
-दो अन्य
जब्त हुए
4.63 लाख रुपये
71 मोबाइल फोन, टेबलेट्स
एक फैक्स, जिरोक्स मशीन व एक लैपटॉप