कोलकाता: उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक गांगुली की परेशानियां बढ़ती जा रहीं हैं और आज एक एनजीओ ने कानून की इंटर्न छात्र के कथित यौन शोषण के मामले में उनके खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. गांगुली ने मीडिया में सामने आये ताजा आरोपों को खारिज किया है.
न्यायमूर्ति गांगुली पर तृणमूल कांग्रेस ने भी हमला तेज कर दिया है और उन्हें पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. इंटर्न के साथ कथित र्दुव्यवहार को लेकर मीडिया में नये सिरे से खबरें आई हैं और न्यायमूर्ति ने इन आरोपों का आज फिर से खंडन किया. दिल्ली में उच्चतम न्यायालय के सूत्रों ने कहा कि तीन न्यायाधीशों की समिति की रिपोर्ट विचाराधीन है. हालांकि रिपोर्ट के ब्योरे के बारे में कुछ भी बताने से उन्होंने इनकार कर दिया.