कोलकाता : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए देश में कानून है और अगर आरोपी दोषी पाए जाते हैं तो कानून अपना काम करेगा.
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कथित मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मामलों से निपटने के लिए देश में कानून है. अगर दोषी पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ कानून अपना काम करेगा.’’ गांगुली पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्लैटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष महानगर आई हुई हैं.