सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा में सूर्यसेन कॉलेज ही एक ऐसा कॉलेज है जहां कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय है.
दर्जनों विषय में ऑनर्स की पढ़ाई होती है. लेकिन कॉलेज स्थिति काफी दयनीय है.
भूगोल और गणित विषय में एक भी शिक्षक नहीं है. छात्र काफी परेशान है. इसे लेकर सोमवार को एसएफआई की ओर से शिक्षक प्रभारी सुतापा साहा का ज्ञापन सौंपा गया. शिक्षक प्रभारी ने कहा कि वह इस समस्या के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को कहेगी कि शिक्षक नियुक्त करे.