मालदा : एसजेडीए घोटाले में जिलाधिकारी गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी को मालदा जिले के शीर्षस्थ अधिकारी पचा नहीं पा रहे हैं. डीएम की गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक खेमे में हलचल मच गयी. प्रशासनिक अधिकारियें में रोष है.मालदा कलेक्टरेट के अधिकारियों को जिलाधिकारी की गिरफ्तारी की बात हजम नहीं हो रही है. अतिरिक्त जिलाधिकारी नीलकमल विश्वास ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे एक अच्छे इंसान घोटाले में जुड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि वे आठ महीने तक गोदाला किरण कुमार के साथ काम कर चुके हैं.
कभी उन्हें कोई अनियमितता से जुड़ते नहीं देखा. वह सभी से अच्छा बर्ताव करते थे. कभी किसी को किसी काम के लिए ना नहीं कहते थे. मालदा जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमलकांति राय ने कहा कि मालदा जिला शासक के खिलाफ साजिश रची गयी है.
गोदाला किरण कुमार बहुत अच्छे इंसान है. उनकी गिरफ्तारी की घटना बहुत दु:खद है. डब्ल्यूबीसीएस अफिसर्स संगठन के सदस्य स्वरुप विश्वास ने कहा कि घोटाला कांड से जिला शासक का जुड़ा रहना विश्वास लायक नहीं है.
मालदा डीएम की गिरफ्तारी की घटना से मंत्री कृष्णोंदु चौधरी व सावित्री मित्र क्षुब्ध हैं. उनका कहना है सरकार की छवि खराब करने के लिए इस तरह का षडयंत्र रचा गया है. जिला शासक को गिरफ्तार करने के पहले राज्य सरकार को अवगत नहीं कराया गया. डीएम को गिरफ्तार कर सिलीगुडी पुलिस आयुक्त ने गलत काम किया है. इससे मालदा का विकास बाधित होगा.
जिला शासक की गिरफ्तारी से विभिन्न राजनीतिक दल भी आश्चर्यचकित हैं. कांग्रेस के जिला महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि बेगुनाह डीएम को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ घोटाले का आरोप गंभीर साजिश है. कल से मालदा का कामकाज बिना डीएम के ही हो रहा है. जिले में उनके कामकाज को एडीएम संभाल रहे हैं. एडीएम को भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है कि डीएम को घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है.