31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा एयरपोर्ट फिर से शुरू न हो पाने का मामला मुकुल ने केंद्र के सिर फोड़ा ठीकरा

मालदा: मालदा एयरपोर्ट को फिर से चालू करने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय ने केंद्र को जमकर कोसा. गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जो केंद्र सरकार के बिना नहीं किये जा सकते हैं. मालदा एयरपोर्ट केंद्र के हाथ […]

मालदा: मालदा एयरपोर्ट को फिर से चालू करने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय ने केंद्र को जमकर कोसा. गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जो केंद्र सरकार के बिना नहीं किये जा सकते हैं. मालदा एयरपोर्ट केंद्र के हाथ में है. यदि केंद्र सरकार नहीं चाहती है तो राज्य सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती है. लंबे समय से यह एयरपोर्ट बेकार पड़ा हुआ है. राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट प्राधिकरण को बार-बार इस बारे में अनुरोध किया गया है, लेकिन वे कुछ सुन नहीं रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनसभा के दौरान इसका उल्लेख भी किया.

बालुरघाट एयरपोर्ट को भी चालू करना चाहती है
राज्य सरकार

उन्होंने कहा कि केवल मालदा ही नहीं, बल्कि बालुरघाट एयरपोर्ट भी बेकार पड़ा हुआ है. राज्य सरकार मालदा, बालुरघाट व कूचबिहार एयरपोर्ट को फिर से चालू करने का अनुरोध बार-बार कर रही है. इसके चालू होने से उत्तर बंगाल के लोगों को काफी लाभ होगा. केंद्र सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. मालदा में कांग्रेस के दो सांसद हैं. एक मंत्री भी हैं. वे लोग क्या कर रहे हैं. केंद्र में उनकी पार्टी की ही सरकार है. मुख्यमंत्री आज एयरपोर्ट के परिदर्शन के लिए भी जा रही हैं. वहीं से वह कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगी.

एयरपोर्ट के लिए जमीन की समस्या
मुख्यमंत्री के कोलकाता के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि वह एयरपोर्ट को चालू करने के लिए कोशिश कर रही हैं. एयरपोर्ट से ही उन्होंने कई नेताओं से इस बारे में बात की. पर्यटन मंत्री कृष्ण्रेंदु चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट के रनवे के लिए 55 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें