कोलकाता: गोलियों की आवाज से नारकेलडांगा इलाका मंगलवार सुबह गूंज उठा. छह बदमाशों ने एक व्यक्ति को लक्ष्य कर उस पर तीन राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली व्यक्ति के बायें पैर के जांघ को छूती हुई बाहर निकल गयी. गंभीर हालत में उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंता के बाहर बतायी है. पीड़ित व्यक्ति का नाम सुरिंदर पाल सिंह उर्फ गुग्गी है. वह नारकेलडांगा मेन रोड का रहने वाला है. घटना के बाद उसने स्थानीय थाने में मोहम्मद सलीम व उसके पांच साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
क्या था मामला
डीसी डीडी (स्पेशल) सोमेनजीत रॉय ने बताया कि नारकेलडांगा इलाके के नारकेलडांगा मेन रोड में सुरिंदर पाल सिंह उर्फ गुग्गी नामक एक व्यक्ति रहता है. पेशे से वह बिल्डिंग मैटेरियल की सप्लाई व इलाके में छोटे मोटे प्रमोटिंग के धंधे से जुड़ा है. उसके पिता ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़े है. मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब अपने दो बच्चों को घर के पास पूल कार में बैठा कर सुरिंदर वापस घर लौट रहा था. इसी समय अचानक छह युवक उसके पास आये और उसके उपर फायरिंग करना शुरू कर दिये. कुल तीन फायरिंग में एक गोली उसके बायें पैर के जांघ को छूती हुई बाहर निकल गयी. इस घटना के बाद वे सभी वहां से भाग निकले.
तत्काल उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसने थाने के अधिकारियों को हमलावरों में से पांच के चेहरे पहचानने की बात कही. अपनी शिकायत में उसने पुलिस को इलाके में मोहम्मद सलीम समेत पांच बदमाशों के इस घटना में जुड़े होने का आरोप लगाया है.
दो महीने पहले से चल रहा था विवाद
इस घटना को लेकर इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि इलाके में मोहम्मद सलीम का एक ग्रुप इलाके में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई के धंधे से जुड़ा है. इलाके के व्यापारियों को डरा धमका कर उनसे रुपये वसूली करने की काफी शिकायत उसके खिलाफ थाने में दर्ज है. गत कुछ दिनों से मोहम्मद सलीम की इन्ही हरकतों का विरोध कर रहा था. लिहाजा इसके कारण वह इलाके के लोगों के मन में घर करता जा रहा था.
जिससे मोहम्मद सलीम व उसके साथी बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे. इसी कारण गत दो महीने पहले से इलाके में दोनों में विवाद चल रहा था. इसी कारण उसके उपर गोलियां चलाये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. पूरे मामले पर डीसी डीडी (स्पेशल) सोमेनजीत रॉय ने बताया कि पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं को देखकर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस बदमाशों को दबोचने के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है.