कोलकाता: अपने बीमार बेटे के लिए दवा के रुपये नहीं मिलने पर मां ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी. घटना कसबा इलाके के स्वीन हो लेन में सोमवार सुबह घटी. मृतका का नाम मुनमुन नस्कर (20) है.
घटना के बाद उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़िता के मायके वालों ने पुलिस को बताया कि उसी के इलाके में रहने वाले गौरव नस्कर के साथ मुनमुन का विवाह डेढ़ वर्ष पहले हुआ था. शादी के बाद गौरव के शराब के लत के बारे में मुनमुन को जानकारी मिली.
गौरव ससुराल में उसपर काफी अत्याचार करता था. विवाह के बाद उसका एक बेटा भी हुआ. कुछ दिनों से उसके एक वर्ष के बेटे की तबियत खराब थी. उसके लिए दवा लाने की बात कई बार वह गौरव से कही थी, लेकिन वह दवा नहीं ला रहा था. सोमवार सुबह मुनमुन अपनी मां के साथ मंदिर गयी. वहां से अपने मायके में ही रुक गयी.
पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने मुनमुन को एक कमरे में फंदे से लटकते हालत में देखा. घरवालों ने इसकी जानकारी कसबा थाने के अधिकारियों को दी. इसके बाद शव को अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि इस घटना के बाद स्थानीय थाने में किसी भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस जांच कर रही है.