कोलकाता: वरिष्ठ माकपा नेता श्यामली गुप्ता का आज कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 68 वर्ष की थीं.श्यामली माकपा की केंद्रीय समिति की 2002 से सदस्य थीं. वह हाल तक माकपा की महिला इकाई आल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन की अध्यक्ष रही थीं.
उन्होंने 1960 के शुरुआती दशक में छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी. वह कम्युनिस्ट पार्टी में 1963 में शामिल हुई थीं. उनके परिवार में एक पुत्र हैं.