22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान के शौचालय से मिला 24 किलो सोना

– सोने की कीमत 7.22 करोड़ – शौचालय में दो बैगों में रखा हुआ था – सफाईकर्मी को बम का हुआ संदेह – जांच में मिले सोने के बिस्कुट कोलकाता : महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर शुल्क दफ्तर के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह जेट एयरवेज के एक विमान के शौचालय से 24 […]

– सोने की कीमत 7.22 करोड़

– शौचालय में दो बैगों में रखा हुआ था

– सफाईकर्मी को बम का हुआ संदेह

– जांच में मिले सोने के बिस्कुट

कोलकाता : महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर शुल्क दफ्तर के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह जेट एयरवेज के एक विमान के शौचालय से 24 किलो सोने का बिस्कुट बरामद किया.

प्रत्येक बिस्कुट का वजन एक-एक किलोग्राम है. दो पैकेटों में 12-12 सोने के बिस्कुट थे. बरामद सोने की कीमत सात करोड़ 22 लाख रुपये आंकी गयी है.

तस्करी की थी योजना

शुल्क दफ्तर के अधिकारियों ने आशंका जतायी कि सोने के बिस्कुट की तस्करी की योजना थी, लेकिन पकड़े जाने के भय से कोई विमान यात्री शौचालय में छोड़ गया. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि विमान के शौचालय की सफाई के दौरान सफाईकर्मी ने वहां दो पैकेट देखे. बम की आशंका होने पर उसने इसकी सूचना सीआइएसएफ को दी. सीआइएसएफ के बम निरोधी दस्ते ने खोजी कुत्ते की मदद से बैग की तलाशी ली. जांच के बाद बैग से सोने के बिस्कुट मिले.

बरामद सोने के बिस्कुट कस्टम विभाग को सौंप दिये गये हैं. बताया जाता है कि जेट एयरवेज का उक्त विमान पटना होकर सुबह सात बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड किया था. इधर, कस्टम विभाग के अधिकारी घटना में शामिल यात्री का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. विमान यात्रियों से पूछताछ की जा सकती है. कोलकाता एयरपोर्ट से विगत एक महीने में सोने के बिस्कुट बरामद करने के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले टार्च के अंदर बैटरी की जगह सोने के बिस्कुट लाने के आरोप में एक विमान यात्री को गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें