एक ही लाइन पर आ गयीं दो ट्रेनें
जलपाईगुड़ी : धुपगुड़ी के खोलाई गांव के पास सोमवार को उत्तर बंग एक्सप्रेस और एक डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गये. दोनों ट्रेनें एक ही लाइन पर आ गयी थीं. दोनों ट्रेनों में टक्कर होते-होते बच गयी. घटना से नाराज पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने एक अन्य पैसेंजर ट्रेन में तोड़फोड़ की.
ट्रेन में तोड़फोड़ के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है. इस घटना के कारण सुबह नौ बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक मेन लाइन को छोड़ कर अन्य लाइनों पर ट्रेन सेवा बाधित रही.
जानकारी के अनुसार, सियालदह से न्यू कूचबिहार जा रही उत्तर बंग एक्सप्रेस व न्यू कूचबिहार से मालदा आ रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन एक ही लाइन पर आ गयी. धुपगुड़ी के खोलाई गांव के सामने दोनों ही ट्रेनें आमने-सामने महज 500 मीटर की दूरी पर रुक गयीं.
पैसेंजर ट्रेन के गार्ड जेसी कर्मकार ने बताया कि खोलाई गांव की क्रासिंग को पार करने से पहले ही ट्रेन में कुछ गड़बड़ी आ गयी, इससे ट्रेन को रोकना पड़ा. दूसरी ओर सुबह 8.55 बजे उत्तर बंग एक्सप्रेस क्रासिंग प्वाइंट पर सिग्नल नहीं मिलने से रुक गयी. दोनों ही ट्रेनों के बीच की दूरी महज 500 मीटर थी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में गड़बड़ी के कारण वह रुक गयी थी. यदि ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. एक लाइन पर दो ट्रेन कैसे आ गयी, इसकी जांच हो रही है.