– राज्य के कुछ जिलों में तापमान नौ डिग्री तक पहुंच जायेगा
– तापमान नौ डिग्री तक पहुंचने की संभावना
– कोलकाता में भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड
कोलकाता : ठंड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. 24 घंटे के अंदर अर्थात सोमवार से राज्य में ठंड पूरी शिद्दत के साथ प्रवेश करनेवाली है. विभाग के अनुसार, 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ जिलों में तापमान नौ डिग्री तक पहुंच जायेगा. फलस्वरूप राज्य के सभी जिलों में पारा गिरने लगेगा.
अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ जीसी देवनाथ ने बताया कि सोमवार से राज्य भर में ठंड पहुंच जायेगी. उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान नौ डिग्री के करीब पहुंचने की उम्मीद है. वहीं दक्षिण बंगाल के जिलों में यह 13-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. डॉ देवनाथ के अनुसार, दक्षिण बंगाल के बर्दवान, हावड़ा के कुछ भागों, बांकुड़ा एवं पूर्व मेदिनीपुर जिलों में ठंड कुछ अधिक रहेगी.
सोमवार से कोलकाता का तापमान भी 18 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जायेगा. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, 48 घंटे के बाद तापमान में और भी गिरावट हो सकती है. डॉ देवनाथ ने बताया कि मौसम का यह मिजाज अभी यूं ही बना रहेगा. धूप भी खिली रहेगी. पर, शाम होते ही ठंड अपना जलवा दिखाने लगेगी. राज्य के कुछ इलाकों में कुहासा भी नजर आयेगा.
रविवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो स्वभाविक से दो डिग्री अधिक था. सोमवार से शहर के तापमान में दो डिग्री की गिरावट होगी. जो नवंबर के महीने के हिसाब से अच्छी–खासी ठंड मानी जाती है. पश्चिम बंगाल में ठंड का मौसम नवंबर के मध्य से शुरू होता है. इसका मतलब है कि सरदी ने सही समय पर दस्तक दिया है. ठंड का मौसम फरवरी के महीने तक बना रहेगा.