कोलकाता: आगामी 21 नवंबर से महानगर में शुरू हो रहे कोलकाता टू कुननिंग (के2के) फोरम को लेकर सरगरमी अभी से ही शुरू हो गयी है. भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों व चीन के बीच संबंधों को और बेहतर करने के लिए के2के की बैठक होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए त्रिपुरा के उद्योग व वाणिज्य मंत्री जितेंद्र चौधरी ने पहले ही सहमति दे दी है. वह कोलकाता में होने वाली इस ‘के2के’ बैठक में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने बताया कि देश के उत्तर-पूर्व और चीन के युआन प्रांत के बीच नवोन्मेष कार्यों और उनके अध्ययन के लिए वह इस बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान करने के इच्छुक हैं.
21 नवंबर से कोलकाता में शुरू होनेवाली इस बैठक का उदघाटन राज्यपाल एमके नारायणन करेंगे. बैठक में चीन की ओर से 54 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भागीदारी करेगा. वे बंगाल व उत्तर पूर्व के अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. चीन से आये इस प्रतिनिधिमंडल में कारोबारी प्रतिनिधि, कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, शोध संस्थान, मीडिया, पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित लोग शामिल होंगे.