कोलकाता: सारा बांग्ला अल्पसंख्यक युवा फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने अब अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है. 18 नवंबर (सोमवार) को फेडरेशन के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास के सामने धरना देंगे. यह जानकारी बुधवार को फेडरेशन के महासचिव मोहम्मद कमरुजमां ने दी.
बुधवार को वह अपनी मांगों को लेकर राज्य के अल्पसंख्यक विभाग के संयुक्त सचिव से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जो ओबीसी का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, उसे राष्ट्रीय स्तर पर वैधता नहीं दी गयी है.
इससे वह सिर्फ बंगाल के लिए नौकरियों का आवेदन कर पा रहे हैं. राज्य के अलावा केंद्र सरकार या अन्य राज्यों के विभिन्न विभागों में भरती के लिए उनके प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं दी जा रही है. उन्होंने इस प्रमाण पत्र को राष्ट्रीय स्तर पर वैधता दिलाने की मांग की.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यहां के इमामों को भत्ता देना शुरू किया था, जो अभी बंद हो गया है. राज्य सरकार ने वक्फ बोर्ड के जरिये भत्ता मुहैया करा रही थी, लेकिन अब वक्फ बोर्ड ने भत्ता देने से पहले शर्त रखी है, जिसमें इमामों को कुछ कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जिसके एवज में उनको भत्ता दिया जायेगा. उन्होंने इमामों को नि:शर्त मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अपनी इन मांगों को लेकर अब वह प्रधानमंत्री का दरवाजे पर धरना प्रदर्शन करेंगे.