कोलकाता/श्रीनगर: जम्मू व कश्मीर के पुलवामा जिले के औद्योगिक इलाके में नियोजित पश्चिम बंगाल के दो मजदूर आज अपने कमरे में मृत पाये गये. पुलिस ने कहा कि इसी कमरे में रहने वाले दो अन्य मजदूर अचेत पाये गये और उन्हें एक अस्पताल में भरती कराया गया है.
उनके कमरे में एक हीटर पाया गया और दोनों व्यक्ति संभवत: इससे निकलने वाली जहरीली गैस से मौत का शिकार बने हों. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा : दो मजदूर मृत पाये गये और दो अन्य को अस्पताल में भरती कराया गया. मृतक मजदूर पुलवामा के लासीपुरा में एक फैक्टरी में काम करते थे.
मृतकों की पहचान शाबू मियां और रुपन के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि चारों मजदूर अपने कमरे में अचेत पाये गये और उन्हें पुलवामा के जिला अस्पताल में भरती कराया गया जिनमें दो को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.