कोलकाता: शहर में सब्जियों की आसमान छूती कीमत से हर कोई परेशान है. महंगाई के कारण लोगों की जिंदगी बेहद कठिन होती जा रही है. इस स्थिति को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने अब सब्जी बेचने का फैसला किया है. निगम के मार्केट विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने बताया कि जल्द ही निगम के 18 मार्केट में रियायती दर पर सब्जी बेचने का काम शुरू किया जायेगा.
इन 18 बाजारों में निगम न्यू अलीपुर मार्केट, संतोषपुर वीआइपी मार्केट, गरियाहाट मार्केट, गुरूदास मार्केट, गोबरा मार्केट, कॉलेज स्ट्रीट मार्केट, पार्क सर्कस मार्केट इत्यादि शामिल है. श्री सिंह ने बताया कि सब्जी बेचने के काम में सहकारिता संस्थाओं की मदद ली जायेगी. लोगों तक रियायती दर पर सब्जी बेचने के लिए सीधे किसानों से संपर्क किया जायेगा.
हम लोग सीधे किसान से सब्जी खरीदेंगे या फिर किसान सीधे हमारे मार्केट में अपनी सब्जी ला कर बेचेंगे. सब्जी बेचने के लिए 50 प्रतिशत फंड राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी. गौरतलब है कि कोलकाता वासियों को जल सप्लाई, साफ-सफाई इत्यादि जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का काम करने वाला कोलकाता नगर निगम इससे पहले चिकन, मछली व आलू भी बेच चुका है.