सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी आबाकारी की टीम ने माटीगाड़ा व प्रधान नगर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर 600 लीटर देसी शराब जब्त किया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बहुत दिनों से अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था.
अभियान पुलिस व आबकारी ने संयुक्त तत्वावधान में चलाया. आबकारी विभाग से मिली जानकारी सिलीगुड़ी इलाके में जहां भी अवैध शराब का आरोबार चल रहा हैं. वहां पर पुलिस व आबकारी संयुक्त अभियान चला कर अवैध कारोबार का भंड़ाफोड कर रहा हैं. उक्त अभियान जारी रहेगा.