कोलकाता: दमदम के कमलापुर में बुधवार शाम एक निजी चैनल के रियलिटी शो ‘दीदी नंबर वन’ का ऑडिशन अचानक रोक देने से घंटों लाइन में खड़ी महिला प्रतिभागियों का गुस्सा फूट पड़ा. भगदड़ मचने से बच्चों सहित कई महिलाएं घायल हो गयीं.
प्रतिभागियों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की. स्टूडियों के आसपास खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये. प्रतिभागियों ने कुरसी, बोर्ड वगैरह पर जमकर गुस्सा उतारा. हालात काबू करने पहुंची पुलिस से भी नाराज महिलाएं भीड़ गयीं. प्रतिभागियों और पुलिस में झड़प होने से कुछ महिला पुलिस कर्मी जख्मी हुई हैं. पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से हालात काबू में किया. भगदड़ में घायल चार लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है.
सारेगमा स्टूडियो में निजी चैनल जी बांग्ला के रियलिटी शो दीदी नंबर एक के लिए ऑडिशन की घोषणा की गयी थी. एक महिला प्रतिभागी ने बताया कि ऑडिशन के लिए रात से ही हजारों की तादाद में महिलाएं लाइन में खड़ी थीं.
उन्हें बताया गया था कि जरूरत पड़ने पर ऑडिशन रात-दिन चलेगा. गुरुवार सुबह तक ऑडिशन चल सकता है. लेकिन बुधवार शाम पांच बजे अचानक बताया गया कि अब और ऑडिशन नहीं होगा. इसके बाद हजारों की तादाद में लाइन में खड़ीं महिला प्रतिभागियों का सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने चैनल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्टूडियो के आसपास तोड़फोड़ होने लगी. सूचना पर दमदम थाना और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. बड़ी मुश्किल से हालात को काबू में किया गया.
क्या कहना है चैनल का
चैनल के बिजनेस हेड सुजय कुट्टी ने घटना पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि ऑडिशन बंद होने की अफवाह की वजह से इस तरह की स्थिति पैदा हुई. उन्होंने कहा कि काफी लोकप्रिय रियलिटी शो का ऑडिशन चल रहा था. बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागी सुबह से पहुंची थीं. स्टूडियो में 20 लोग ऑडिशन के काम में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ऑडिशन जब तक पूरा नहीं हो जाता है, काम जारी रहेगा.