22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी ने सरकार को दी चेतावनी: राज्य से हटा लेंगे पावर प्लांट

कोलकाता: पुरुलिया के रघुनाथपुर में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की बिजली उत्पादन यूनिट के विस्तारीकरण योजना पर संकट के बादल दिखने लगे हैं. पावर प्लांट के लिए पानी की समस्या दूर करने के लिए पानी पाइप लाइन बिछाने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण डीवीसी ने संयंत्र का काम बंद […]

कोलकाता: पुरुलिया के रघुनाथपुर में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की बिजली उत्पादन यूनिट के विस्तारीकरण योजना पर संकट के बादल दिखने लगे हैं. पावर प्लांट के लिए पानी की समस्या दूर करने के लिए पानी पाइप लाइन बिछाने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण डीवीसी ने संयंत्र का काम बंद करने का फैसला किया है.

कंपनी ने रघुनाथपुर बिजली संयंत्र के 10 हजार करोड़ की लागत वाले फेज दो के प्लांट पश्चिम बंगाल से बाहर ले जाने की चेतावनी दी है. मंगलवार को डीवीसी प्रबंधन ने पुरुलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि डीवीसी की नयी यूनिट तक पानी पहुंचाने के लिए 10 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने की योजना बनायी गयी है. इस पर काम भी शुरू हो चुका है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग पाइप लाइन बिछाने के लिए जमीन देने की एवज में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ है.

इस संबंध में कंपनी के चेयरमैन ने कुछ दिन पहले आश्वस्त किया था कि बहुत जल्द समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा और यहां यूनिट लगाने का काम फिर शुरू हो जायेगा. अब जमीन की समस्या खत्म नहीं होता देख कंपनी इस यूनिट को यहां से हटाने का फैसला लगभग ले चुकी है. गौरतलब है कि डीवीसी का पहले से ही रघुनाथपुर में 600 मेगावाट की दो यूनिटें हैं, जहां रोजाना 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. कंपनी ने यहां 660 मेगावाट की दो नयी यूनिटें लगाने की योजना बनायी है, जिस पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. डीवीसी की नयी यूनिटों तक पानी पहुंचाने के लिए 10 किमी लंबा पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है. इसके लिए कई ग्रामीणों की जमीन ली गयी है. इस 10 किमी में अबतक 850 मीटर पाइप बिछाने का काम हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें