कोलकाता: टैक्सी की तरह अब एंबुलेंस के लिए भी रेट कार्ड चालू किया जायेगा. इस रेट कार्ड के जरिये मरीज के परिजन किलोमीटर के हिसाब से किराया दे सकेंगे. इससे एंबुलेंस चालक मन चाहे तरीके से भाड़ा की मांग नहीं कर सकेगा. रेट कार्ड के चालू होने से मरीज के परिजनों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस योजना को बहुत जल्द आम लोगों के लिए चालू किया जायेगा.
यह जानकारी रोगी कल्याण समिति के उप चेयरमैन तथा खेल व परिवहन मंत्री मदन मित्र ने दी. वह सोमवार को एसएसकेएम (पीजी) का निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान श्री मित्र ने पहले अस्पताल के गायनो सह कई विभागों का जायजा लिया. इसके बाद अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर डॉ प्रदीप मित्र के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अस्पताल के कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा हुई. इसमें अस्पताल की साफ सफाई का मुद्दा अहम था.
मंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि पीजी राज्य सबसे बड़ा व एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. यहां इलाज के लिए मरीज बंगाल सह राज्य के दूसरे हिस्से से पहुंचते है. इसे देखते हुए अस्पताल को साफ सुथरा रखना काफी अहम है. इसलिए 31 दिसंबर तक अस्पताल को साफ करने क ा लक्ष्य तय किया गया है. इस तय समय में पूरे अस्पताल की साफ सफाई की जायेगी, ताकि सफाई के मामले में पीजी दूसरे अस्पतालों के लिए मिसाल बने.
बनेगा पार्किग स्थल
मंत्री ने बताया कि अस्पताल परिसर से गाड़ियों की जाम को कम करने के लिए यहां एंबुलेंस को रखने के लिए एक उपयुक्त पार्किग स्थल बनायी जायेगी. पार्किग स्थल के लिए वुड बर्न ब्लॉक के पीछे जगह चिन्हित की गयी है. मंत्री श्री मित्र ने बताया कि उक्त सभी कार्यो को 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है.