22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने कहा:आलू संकट खुद ही खड़ा किया हुआ, माकपा,कांग्रेस ने दी हवा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कृषि विपणन मंत्री अरुप रॉय ने आलू के संकट को खुद ही खड़ा किया हुआ बताते हुए माकपा और कांग्रेस पर संकट को हवा देने का आरोप लगाया. उन्होंने साथ ही शहर के बाजारों में गुरुवार तक आलू की आपूर्ति सामान्य होने का भरोसा दिलाया. बाजारों में आलू के संकट […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कृषि विपणन मंत्री अरुप रॉय ने आलू के संकट को खुद ही खड़ा किया हुआ बताते हुए माकपा और कांग्रेस पर संकट को हवा देने का आरोप लगाया. उन्होंने साथ ही शहर के बाजारों में गुरुवार तक आलू की आपूर्ति सामान्य होने का भरोसा दिलाया.

बाजारों में आलू के संकट के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने प्रेट्र से कहा, ‘‘बुधवार-गुरुवार तक आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.’’ प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स संगठन तीन दिनों की हड़ताल पर है जिसकी वजह से खुदरा एवं थोक बाजारों में आलू की आपूर्ति कम हो गयी है.

रॉय ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल सरकार को परेशानी में डालने के लिए माकपा और कांग्रेस ने इस संकट को हवा दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकट को कम करने के लिए आलू की एक भिन्न किस्म ‘ज्योति’ कुछ बाजारों में 13 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें