कोलकाता: राजभवन स्थित गवर्मेट क्वार्टर से चोरी के 16 लाख रुपये बरामद किये गये. ये रुपये एक कंपनी के वॉल्ट से साफ सफाई के दौरान चुराये गये थे. मामले में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने आलोक वाल्मिकी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.
कंपनी के निदेशक मनोज कुमार चांद ने 28 अक्तूबर को चोरी शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि दीपावली के कारण 26 अक्तूबर को कंपनी में सफाई का काम चल रहा था. इसके लिए बापी दे, आशीष तिवारी और आलोक बाल्मिकी के नेतृत्व में कुछ लोग सफाई कर रहे थे.
उस दिन दफ्तर बंद करते समय वॉल्ट में 16 लाख रुपये रखे गये थे. 28 अक्तूबर को जब दफ्तर खोला गया तो वॉल्ट से सारे रुपये गायब थे. सख्ती से पूछताछ में आलोक ने चोरी की बात स्वीकारी. उसने राजभवन क्वार्टर में उसके चाचा के घर में सभी रुपये मौजूद होने का खुलासा किया.