कोलकाता: नागेरबाजार में तालाब से बरामद स्कूली छात्रस श्रेयसी देवनाथ (15) के प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पानी में डूबने से मौत होने की बात सामने आयी है.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान उसके पेट में पानी मिला है, हालांकि उसके पिता संजय देवनाथ ने स्कूल के पोशाक में बेटी के तालाब में कूद कर खुदकुशी करने की घटना से इनकार किया है. उन्होंने बेटी की हत्या करने की बात कहीं है. वह अपनी मां को सोमवार को स्कूल से जल्दी घर लौटने की बात कह कर निकली थी, इसके बाद वह घर नहीं लौटी.
उन्होंने बताया कि शव के चेहरे पर नाक व आसपास छिलने का निशान पाया गया है. पुलिस ने उसका जो मोबाइल बरामद किया है, उसके अंदर सिम नहीं है, आखिर में उसका सिम किसने खोल कर निकाला. उनकी बेटी घर से डेढ़ किमी दूर जाकर तालाब में कूद कर खुदकुशी नहीं कर सकती है.
इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार शाम को श्रेयसी को तालाब के आसपास भटकते हुए देखा गया था. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी देवाशीष वेज ने बताया कि पुलिस को अभी पोस्टमार्टम की औपचारिक रिपोर्ट नहीं मिली है. उसके पिता ने अभी तक बेटी की हत्या कर जाने संबंधित कोई शिकायत थाने में नहीं दर्ज करायी है. उसके मोबाइल से गायब सिम का पता लगाया जा रहा है. इधर, छात्र की मौत का रहस्य और गंभीर होते जा रहा है. गौरतलब है कि काशीपुर इंग्लिश मीडियम स्कूल की 10 वीं कक्षा की छात्र श्रेयसी देवनाथ का शव मंगलवार सुबह नागेरबाजार में बापूजी कॉलोनी इलाके के एक तालाब से बरामद किया गया था. वह दमदम के नयापट्टी इलाके की रहनेवाली थी.